Jivan ka Maksad – पूछे ये 7 सवाल और जाने आप जीवन मे चाहते क्या हैं? आखिर आप चाहते क्या हैं? यह प्रश्न आप को खुद से जरूर पूछना चाहिए। जब आप अपने लिए गोल सेट कर रहे हो या जब आप सोच रहे हो कि आज से 5 या 10 साल बाद आपका जीवन कैसा होगा तब आपको यह सवाल करने हैं खुद से।
क्योंकि अगर आपको पता ही नहीं होगा कि आप क्या चाहते हो तो यह अपनी जिंदगी को खाई में धकेलने की तरह होगा। लेकिन फिक्र की कोई बात नहीं क्योंकि, जब जागो तभी सवेरा। आज इस पोस्ट में आपके साथ में 7 प्रशन शेयर करने जा रहा हूं जिनके जवाब आपको यह जाने में मदद करेंगे कि आपकी जिंदगी का मकसद क्या है या आप अपनी जिंदगी से चाहते क्या हैं!
Jivan ka Maksad – पूछे ये 7 सवाल और जाने आप जीवन मे चाहते क्या हैं?
Que. 1 – जिसे आप प्यार करते हैं, उनके लिए क्या चाहते है?
आप सोच रहे होंगे कि यह कैसा प्रशन है और इससे हम अपने जीवन के मकसद का कैसे पता लगा सकते हैं। सब्र रखिए आपको जल्द ही जवाब मिल जाएगा।
ऐसा इसलिए क्योंकि हम लोगों की एक बड़ी समस्या यह होती है कि हम खुद के बारे में सोचते ही नहीं है क्योंकि हमे लगता है कि अपने बारे में सोचना स्वार्थी लोगों का गुण हैं या फिर कुछ को लग सकता है कि हमारे साथ कभी अच्छा हो ही नहीं सकता।
इसलिए खुद के बारे में सोचने की बजाय दूसरों के बारे में सोचना आसान होता है। किसी ऐसे के बारे में सोचिए जो आपके लिए बहुत खास हो और जिसका आप कुछ भी बुरा नहीं चाहेंगे। सोचिए कि उनका जीवन कैसा बनाना चाहेंगे।
जब आप सोच ले तो मेरी इस बात पर गौर करिएगा कि हम जो खुद के लिए चाहते हैं, वैसे ही हम उन लोगों के लिए भी चाहते हैं जिन्हें हम पसंद करते हैं। हमें लगता है कि ऐसा उनके लिए अच्छा होगा लेकिन वास्तव में यह आप खुद के लिए भी चाहते हैं।
Que. 2 – आप क्या करते अगर आपको पैसे की कमी ना होती?
हम में से कई लोग पैसे की कमी को खुद पर रोक लगाने और सफलता का पीछा न करने का कारण बना लेते हैं। हम मानने लगते हैं कि हम यह चीज़ या वो चीज़ afford ही नहीं कर सकते क्योंकि हमारे पास पैसा ही नहीं है।
लेकिन आप लोगो को मैं बताना चाहूंगा कि law of attraction की बदौलत आप पैसे को अपनी तरफ खिंच सकते हैं। law of attraction के अनुसार आप जिस भी चीज के बारे में ज्यादा सोचते हैं वह आपकी तरफ और आप उस चीज की तरफ चुंबक की तरह खींचे चले जाते हैं।
और रही बात पैसा कमाने की तो यह बहुत आसान है। तो ऐसा सोचिए कि अगर आपके पास एक अरब रुपए होते तो आप उसे कैसे खर्च करते? सोचे कि आपकी जिंदगी कैसी होती? तो खुद को रोकिए मत क्योंकि हम सब में जो हम चाहते हैं उसे हासिल करने की काबिलियत होती है। बशर्ते आप उसके लिए मेहनत करने का जज्बा रखते हों।
Que. 3 – क्या चीज है जिसे आप करते अगर आप ना डरते तो?
डर ऐसी चीज है जो कई लोगों को अपने सपनों की उड़ान भरने से रोकता है। कई लोग सिर्फ हार जाने के डर से जीतने की कोशिश ही नहीं करते।
मैं bungee jumping, paragliding, और Skydiving करना चाहता हूं, क्योंकि मुझे ऊंचाई से डर लगता है। लेकिन मैं उस डर को हराना चाहता हूं और ऐसा करने का सिर्फ एक तरीका है और वो है डर का सामना करना।
तभी मैं खुद का विकास कर पाऊंगा और डर को खुद पर रोक लगाने नहीं दूंगा। तो आप भी जानिए कि किस चीज का डर आपको कुछ हासिल करने या अपनी जिंदगी की गाड़ी को आगे बढ़ाने से रोक रहा है और उसे हराइए। क्योंकि डर के आगे ही जीत है।पP
Que. 4 – अगर आपके कोई 3 wish पूरी हो सकती तो आप क्या मांगते?
मान लीजिए आपको अलादीन का चिराग मिल गया और उसमें से जीन निकला और बोला कि मैं तुम्हारी कोई भी तीन इच्छाएं पूरी कर सकता हूं, “मांगो क्या मांगते हो?” तो उस वक्त आप क्या मांगेंगे?
इश्का main motive आपकी इच्छाओं को जानना है जिसे आप पूरी करना चाहते हैं। लेकिन असल जिंदगी में आप केवल तीन इच्छाएं नहीं बल्कि बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। बशर्ते आप को खुद पता हो कि आप हासिल करना क्या चाहते हैं। ऐसी कौनसी टॉप तीन चीजें होंगी जिन्हें आप अपनी जिंदगी में जरूर हासिल करना चाहेंगे। लेकिन असल मे आप खुद जिन हैं जो आपकी इच्छाएं पूरी कर सकता है।
Que. 5 – आपका ideal दिन कैसा होगा?
आप अपना सबसे अच्छा दिन किसे मानेंगे? अगर मैं अपनी बात करूं तो मेरे लिए परफेक्ट दिन वो होता है जिस दिन मैं अपने सभी daily गोल्स को पूरा कर लेता हूं। और शाम के समय में अपने डॉग और उस इंसान के साथ जिसे में सबसे ज्यादा पसंद करता हूं उसके साथ नेचर में कुछ पल बिताना मेरे लिए एक perfect या ideal दिन होगा। जो पहला गोल है यानी कि daily goals पूरा करना वह तो मैं हासिल कर ही लेता हूं लेकिन जो मेरा दूसरा गोल है अभी मैंने हासिल नहीं किया है और इसी के लिए मैं मेहनत कर रहा हूं।
तो आपके लिए आपका परफेक्ट दिन कैसा होगा यह आपको खुद सोचना है। कैसा होगा? कहां होगा? या किसके साथ होगा? इसका जवाब दें खुद को ही।
यह पोस्ट पढ़ें – ड्रीम लाइफ का असल मतलब।
Que. 6 – जब आप बूढ़े हो जाएंगे तो आपको किस चीज के लिए खुशी महसूस होगी?
ज्यादातर लोगों को मैंने उम्र बीत जाने के बाद खुद को कोसते हुए देखा है। क्युको उन्हें अपनी उम्र रहते अपने सपनों पर काम ना करने का पछतावा होता है। मैं या आप अगर अपने बुढ़ापे में पछताना नहीं चाहते तो हमें अभी अपने सपनों या जो भी हम चाहते हैं उस पर काम करना होगा। आप सफल हो पाएंगे या नहीं वह मायने नहीं रखता आपने कोशिश तो की यह आपको संतुष्टी के लिए काफी है।
तो अभी उस काम को ना टाले जो आपको खुशी दे सकती है। ताकी आने वाले कल में आपको पछताना ना पड़े।
Que. 7 – आपको क्या करना पसंद नहीं है?
अगर ऊपर दिए गए 6 प्रश्नों के जवाब देने के बाद भी आपको अपने जीवन में क्या चाहिए यह पता नहीं चला है तो आप खुद से यह पूछे कि क्या करना आपको पसंद नहीं है। क्योंकि जो आपको पसंद नहीं होता उसका opposite आपको पसंद होगा।
जैसे कि मुझे ऐसी नौकरी पसंद नहीं जिस में, मैं खुद को समय ना दे पाऊं तो मुझे ऐसी नौकरी पसंद होगी जिसमें मैं खुद को समय दे पाऊंगा।
खुद से ये 7 प्रश्न पूछने के बाद भी अगर आपको यह नहीं पता चलता है की आप जीवन में चाहते क्या हैं तो इसके सिर्फ दो मतलब निकलते हैं। कि तो आप पता लगाना चाहते ही नहीं है, या फिर आपको पता ही नहीं है कि आप का passion क्या है। तो आपको अगर यह नहीं पता कि आप का passion क्या हैं तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए – अपना passion पता करें।
If you are an English reader visit Men 2 Gentlemen
My relatives always say that I am killing my time here at web, except I know I am getting knowledge all the
time by reading such pleasant posts.
So amazing. Your writing skills are very good.