किसी से कैसे बात करें | Communication Tips In Hindi. कई लोग दिखने में बहुत सुंदर होते हैं लेकिन जब वे मुंह खोलते हैं तो ऐसा लगता है जैसे हग ही दिया हो।
आप कैसे दूसरे से बात करते हैं यह आपकी सोच और Personality को दर्शाता है। जब आप किसी के साथ बात करते हैं तो वह इंसान आपकी बातों के अनुसार आपको judge करता है और आपकी एक image बना लेता है, अपने माइंड में। अब वह पॉजिटिव या नेगेटिव इमेज भी हो सकती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी Negative image न बनें तो आपको इन बातों का ख्याल रखना होगा।
किसी से कैसे बात करें | Communication Tips In Hindi.
1. आवाज नीचे
आप से कोई ऊंची आवाज में बात करें! क्या आपको पसंद है? मुझे नहीं लगता किसी को भी होगा। क्योंकि ऊंची आवाज में बोलने से सामने वाले को लगेगा कि आप उस पर रौब जमा रहे हैं। इसलिए हमेशा अपनी volume कम रखें।
इससे आपको बोलने में और सामने वाले को सुनने में मजा आएगा।
2. ज्यादा ना बोले
दोस्तों जो जितना ज्यादा बोलता है उसके शब्दों की value उतनी ही घटती जाती है। Communication का सबसे बेस्ट रूल यही होता है कि बोले कम और दूसरों को सुनें ज्यादा। ज्यादा बोलने से लोगों को आपकी बातों में interest नहीं रहता है। तो आगे से जब भी किसी से बात करें तो इस बात को ध्यान में रखें कि आपको ज्यादा बोलना नहीं है बल्कि ज्यादा सुनना है।
3. उम्र का लिहाज
कुछ लोग खुद को cool दिखाने के चक्कर में यह भूल जाते हैं कि वह अपनी से बड़ी उम्र के लोगों के सामने क्या बोल रहे हैं।
चाहे आप अपने से कम उम्र या बड़ी उम्र वालों से बात कर रहे हैं या अपने से ज्यादा उम्र के लोगों से अपनी तहजीब न भूले। कम उम्र के लोगों के लिए भी आप शब्द का इस्तेमाल करें। अपने से बड़ी उम्र के लोगों के साथ बेशक आप कितने ही frank क्यों ना हो पर ज्यादा तू तड़ाक से ना बोले।
4. सही शब्दों का चयन
कभी भी बातचीत के दौरान गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें। जैसे कई लोग सोचते हैं कि अंग्रेजी में fuck या shit जैसे words का इस्तेमाल करने से वे खुद को cool दिखा पाएंगे। जो कि बिल्कुल गलत सोच है। तो सही शब्दों का चयन करें अगर आप अपनी अच्छी छवि बनाना चाहते हैं तो।
First Date Tips in Hindi – पहली Date पर ये बाते ध्यान रखे! लड़की कभी भुला नहीं पाएगी।
5. Body Language
हाथ या पैर को हिलाना, अपनी उंगलियों के साथ खेलना यह दिखाता है कि आप nervous हैं। तो अपनी Body Language का ध्यान रखें। बातचीत करते वक्त सिर्फ अपने हाथों का इस्तेमाल करें लेकिन ध्यान रखें कि आप अपने हाथों को अपने कंधे से ऊपर ना लेकर जाएं।
16 Body language Tips In Hindi
6. पूरी बात सुनो
अगर आप किसी की बात पर प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो कभी भी उनके बोलते समय उनको मत टोकिए। पहले उन्हें अपनी बात को पूरा कर लेने दीजिए और फिर अपनी प्रतिक्रिया दें। और बहुत से लोग बात को पूरा सुने बगैर अपनी बात कहना शुरू कर देते हैं ऐसा बिल्कुल भी ना करें।
7. बुराई ना करें
कभी भी किसी की बुराई ना करें। खुद को जेंटलमैन बनाइए। हमेशा दूसरों की अच्छी चीजों पर ध्यान दें। किसी के बात का भी मजाक ना उड़ाए क्योंकि हर इंसान अपने हिसाब से खुद को सही मानता है।
आगे से आप जब भी किसी से बात करें तो इन बातों का ध्यान रखें अपने mind में इन बातों को रखें। इससे आपकी छवि पर पॉजिटिव असर पड़ेगा!